सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पिंपल हटाने का घरेलू उपाय

Home remedy to remove pimples पिंपल हटाने का घरेलू उपाय पिंपल हटाने का घरेलू उपाय किशोर या युवावस्था में पहुंचते ही चेहरे में दाग धब्बा और मुहासे अपना प्रकोप दिखने लगते है ये आम बात है। ये सब हार्मोन्स में आये बदलाव के कारण होता है । ये समस्या उन लोगो को अधिक होती है जिनकी त्वचा तैलीय (ओइलीय ) है। चेहरे में लाल दाने पड़ते है फिर उसमें कील व मवाद निकलने लगता है। तो घबराये बिलकुल नहीं इस लेख में आपको बतायेगे इससे निजात पाने के देशी उपाय जो जड़ से ख़त्म करेगा इस समस्या को वो भी आपके रसोई में रखी वस्तुओ से । पहले जानते है ये सब क्यों होते है ? पिंपल होने के कारण पिम्पल्स या मुहासे होने का कई कारण  हो सकते है।  (1) हार्मोन में बदलाव के कारण- हार्मोन में आये बदलाव के कारण चेहरे पर पिम्पले आने लगते पुरुषो में जब दाढी-मूछो के बाल आने व् स्त्रियों में पीरियड शुरुआत होने पर समस्या होता है। (2)चाय /कॉफी के कारण - चाय या कॉफी का अधिक सेवन करने के कारण भी कील-मुहासे की समस्या  हो सकती है। (3)प्रदूषण (पोलूशन) के कारण - प्रदूषित वातावरण में जैसे धूल ,मिट्टी ,व धुआँ में रहने के कारन भी