सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पतला होने का देशी उपाय

पतला होने का देशी उपाय 

मेरी उम्र 29 वर्ष की है मेरा वजन दिन पे दिन बढ़ता जा रहा था तक़रीबन 72 kg हो गया था  सादी के सिर्फ 3 वर्ष ही हुए ही थे मै वजन को लेके बहुत ही चिंतित थी। इस  मोटापा के कारण  मेरी सुंदरता पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़  रहा था 

घर के काम करने में काफी तकलीफ होती थी.और आये दिन पति के साथ झगड़ा होता रहता था  जिस कारण  मेरा ग्रहस्त जीवन बहुत अस्त व्यस्त हो गया था 

मै  समझ नहीं पा रही थी की आखिर ये सब मेरे साथ ही  क्यों हो रहा है  

सारे ड्रेस अब भद्दे लगने लगे थे। मेरे पति मुझे अपने साथ कहीं बाहर ले जाने से भी कतराने लगे थे। सायद मै उन्हें अच्छी नहीं लगती थी या मेरे मोटे होने की वजह से। जब मैंने ये सब अपनी एक सहेली को बताया उसने मुझे सलाह दी की सबसे पहले अपने आप को फिट करो,आकर्षक बनो सभी समस्याओं का निदान स्वयं ही हो जायेगा 

काफी उपाय किया वजन कम करने का पर नहीं हुआ जिंदगी में  काफी निरसा सी छा गई थी फिर मुझे किसी ने बताया.

पतला होने का देशी उपाय

wait loss tips,weight kam karne ka tarika
Wait loss Tips

नियमित सुबह जाग कर योगा 1घंटा ,तैलीय,जंक,भोजन को त्याग करना पड़ेगा, चावल के स्थान रोटी का सेवन व रात्रि को भो आ गई थी जिस कारण मेरी सुंदरता में चार चांद लग गए थे। जन नहीं करना है जितनी भूख हो उतना खरबूजा खा कर सोना है। 24 घंटो में केवल 7 घंटे ही सोना है

इन नियमों को मैंने 2 महीने लगातार किया सिर्फ २ महीने में ही मेरा वजन 17 किलो कम हो गया ये देखकर में हैरान रह गई  और चेहरे पर चमक, अब मेरी जिंदगी में खुशियां ही खुशियां हैं। कहते हैं पहला सुख है सुन्दर काया
जब शरीर स्वस्थ होता है तो सुंदरता आने में देर नहीं लगती हैं। 
आज मेरे घर में खुशाली है 
A.Devi
Raipur

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Get up early in the morning, सुबह जल्दी उठना

Get up early in the morning, सुबह जल्दी उठना कोई भी कामयाब   व्यक्ति की जीवनी को पढ़ने पर सबसे कॉमन चीज सामने आती है जल्दी जागने की ! इसके विपरीत कहा जाये देर रात जाग कर काम करेंगे और सुबह देर तक सोयेंगे तो आप बिलकुल गलत है , वैज्ञानिकों का मानना है- सुबह उठने से मनुष्य का दिमाग तेज चलता है और वो ज्यादा बेहतर सोच सकता है।क्योकि सुबह के समय इंसान में ऊर्जा एवं सोचने-समझने का स्तर सबसे ज्यादा होता है। Early morning wakes up Get up early in the morning,  सुबह जल्दी उठना दैनिक क्रियाओं का आनंद   अक्सर आप महसूस करते होंगे की दैनिक क्रियाओं को जल्दी जल्दी करते है क्यों ? क्यूंकि यदि हम देर से जागते है तो मुख्य कार्य को देखते हुए दैनिक क्रियाओं को उतना महत्व नहीं दे पाते दैनिक क्रियाओं के साथ इंसान समझौता तो कर नहीं सकता क्यूंकि ये क्रियाएँ अनिवार्य होती है get up early in the morning Get up early in the morning,  सुबह जल्दी उठना योजनाओं का गठन सुबह के वक्त आपके पास रचनात्मक ऊर्जा अधिक होती है.सुबह ब्रह्म मुहूर्त में जाग कर पढ़ाई करने से ज्यादा याद रहता है। जब आप जल

बुद्धि आई बादाम खाने से ठोकर से नहीं

बुद्धि आई बादाम खाने से ठोकर से नहीं दोस्तों कहावत तो सुनी ही होगी बुद्धि बादाम खाने से नहीं आती है ठोकर से आती है।  सही है पर बादाम खाने से भी आती है वो दिमाग को मजबूत बनाता  है बस बादाम को खाने का तरीका सही होना चाहिए तो आप को बतादे बादाम में बहुत तरीके के मिनरल्स होते है जैसे -फाइबर. मैंगनीज ,फैट ,प्रोटीन ,मैगनीसियम , विटामिन्स  इत्यादि। बादाम खाने से बहुत से देशी फायदे होते है। इस आर्टिकल  को बड़ा न करके शार्ट में बताता हूँ बादाम के अनेक गुण व फायदे होते है जो बहुत ही लाभकारी सिद्ध होते है - बादाम से होने वाले लाभ - ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखता है ।  रोग प्रतिरोधक छमता को  बढ़ाता  है।  गर्भवती महिला को तंदुरस्त रखता है।  मोटापा को व भूख को काम करता है।  त्वचा में ग्लो व चमक बरकरार रखता है।  मधुमेह रोग को  कंट्रोल में रखता है।  पाचन शक्ति को बढ़ाता  है।  दिमागी शक्ति को भी बढ़ता है।  हृदय को स्वस्त रखता है।  झड़ते हुए बालो को रोकने में मदद करता है। बादाम से और भी कई लाभ होते है पर हम बात करते है दिमाग को तेज कैसे बनाये उसके लिए इस ध्यान से पढ़ना  आप को ल

kamar dard ka ilaj,Treatment of back pain

कमर दर्द का इलाज आज इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कमर दर्द क्यों होता है ,कब होता है ,होने के मुख्य कारण क्या है और कमर दर्द में राहत के घरेलु उपाय के बारे में।  कमर दर्द तो आम बात है किसी को हो सकता है ।  अभी तक तो सिर्फ तीस साल की उम्र के ऊपर के लोगो को ही ये दिक्कत आती है पर अब सभी उम्र के लोगो को कमर दर्द की समस्या हो जाती है । एक बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी को होने लगी है  पीठ और कमर के दर्द से और भी कई बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए इसका इलाज जल्द से जल्द करवाना चाहिए ताकि भविष्य में मुसीबतों का सामना न करना पड़े । जब कमर दर्द सताता है तो हमें नानी याद दिला देता है क्योंकि कमर दर्द में न तो सही से चल -फिर पाते,न बैठ पाते है ,न सो पाते हिलने तक नहीं देता है अब समझ गए होंगे कितना भयानक दर्द होता है। kamar dard ka ilaj परेशान होने की कोई जरूरत नहीं आप इसे कुछ घरेलू नुस्खो की सहायता से भी ठीक कर सकते है जिसका आपके शरीर पर कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होगा। कमर दर्द होने के कारण - 1.मांसपेशियों में खिंचाव होना व हड्डियों में कैल्शियम की पर्य