सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

how to control high blood pressure at home,घर पर उच्च रक्तचाप को कैसे नियंत्रित करें


how to control high blood pressure at home,घर पर उच्च रक्तचाप को कैसे नियंत्रित करें
how to control high blood pressure at home,घर पर उच्च रक्तचाप को कैसे नियंत्रित करें
how to control high blood pressure at home

एक स्वस्थ शरीर वाले इंसान का ब्लड प्रेशर अधिक्तम 120 इकाई और न्यूनतम 80 इकाई होना चाहिए जब ब्लड प्रेशर इससे अधिक बढ़ जाता है तो इसे नजरंदाज या  लापरवाही न करे आगे चलकर ये बहुत ही गंभीर बीमारी का रूप ले लेती है।जानते है कौन से ऐसे कारण है जो हाई ब्लड  प्रेशर के कारक है    
ज्यादा मात्रा में नमक का सेवन करने से, धूम्रपान और नशीले पदार्थ, शराब का सेवन करने से ,किसी विशेष प्रकार की दवाइयों का लम्बे समय से सेवन करने से, देर रात तक जागने से, तनाव लेने और चिंता करने से,शरीर का वजन बढ़ जाने के कारण,लम्बे समय तक शारीरिक मेहनत करने से, और भी कई कारण हो सकते है-
लक्षण
how to control high blood pressure at home,घर पर उच्च रक्तचाप को कैसे नियंत्रित करें
ब्लड प्रेशर अधिक्तम होने पर कई लक्षण सामने आते है जैसे सर में दर्द रहना, बार-बार गुस्सा आना, दिल का तेजी से धड़कना,शरीर का अलस्त पड़ जाना, नींद का न आना ,नाक से खून आना ,आँखों और कानों से गर्म लपटों का निकलना महसूस होना आदि लक्षण हो सकते है .
अब आपको बताते है हाई ब्लड प्रेशर को सामान्य करने के लिए कुछ देशी आयुर्वेदिक उपाय है

1. सेब का सिरका: - 

how to control high blood pressure at home,घर पर उच्च रक्तचाप को कैसे नियंत्रित करें
ये सेब का सिरका शरीर से सोडियम की अतिरिक्त मात्रा को कम करता है व शरीर से विषैले पदार्थ जैसे टॉक्सिंस को बाहर निकाल देता है सेब का सिरका में रेनिन एंजाइम होता है जो ब्लड प्रेशर को कम करता है हृदय में जो ब्लॉकेज होते है उन्हें खोलने में भी मदद करता है।
विधि:- प्रतिदिन एक चम्मच लगभग 5ML सेब के सिरके को एक गिलास सादे पानी में मिलाकर पियें for purchase (click hear)

2. नींबू पानी: -

how to control high blood pressure at home
how to control high blood pressure at home
नीबू, विटामिन C से भरपूर इसके अम्लीय गुण नशो को नरम और लचीला बनाये रखता है, मृत कोशिकाओं को बहार निकलने में मदद करता है। जो ब्लड प्रेशर को कम करता तथा नियंत्रण बनाने में सहायता करता है।

3. दही: 

how to control high blood pressure at home,घर पर उच्च रक्तचाप को कैसे नियंत्रित करें
how to control high blood pressure at home,घर पर उच्च रक्तचाप को कैसे नियंत्रित करें
दही में कैल्शियम, विटामिन B6 B12, प्रोटीन और राइबोफ्लेविन पाया जाता है जो हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को नियंत्रित करता है ।दही की तासीर ठंडक प्रदान करती है आप अपने आहार में दोपहर व रात्रि अवस्य ले

4.शकरकंद :-

how to control high blood pressure at home,घर पर उच्च रक्तचाप को कैसे नियंत्रित करें
how to control high blood pressure at home,घर पर उच्च रक्तचाप को कैसे नियंत्रित करें
शकरकंद जो स्वाद में हल्का मीठा होता है इसमें कैल्शियम और कैरोटीन  प्रचुर मात्रा में पाया जाता  है। ये स्ट्रेश को कम करता है व ब्लड प्रेशर को नियंत्रण करता है। इसे अपने खाने में प्रतिदिन 2-3 स्लाइड कच्चा ही खाये सलाद के रूप में। 

5.सोयाबीन :- 

सोयाबीन में लेसीथिन,आइसोफ्लेवोंस,और प्रोटीन पाया जाता है जो एक अच्छा पौष्टिक आहार है ये हड्डियों को मजबूत बनता है,मानसिक संतुलन को ठीक करता है तथा हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है।
सेवन करने की विधि :- रात्रि को २ मुट्ठी लगभग 50 से 70 ग्राम सोयाबीन के दानो को पानी से भरे बाउल में डाले और सुबह होने पर पानी को निकाल दे सोयाबीन को कच्चा ही खाये।

परहेज:- 

नमक का सेवन कम मात्रा में करे ,ज्यादा चटपटा,मांस व मिठाई न खाये दोस्तों  यदि आप को पसंद आये मेरा ये लेख तो प्लीज इसे अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें पढ़ने के लिए धन्यवाद।  







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Get up early in the morning, सुबह जल्दी उठना

Get up early in the morning, सुबह जल्दी उठना कोई भी कामयाब   व्यक्ति की जीवनी को पढ़ने पर सबसे कॉमन चीज सामने आती है जल्दी जागने की ! इसके विपरीत कहा जाये देर रात जाग कर काम करेंगे और सुबह देर तक सोयेंगे तो आप बिलकुल गलत है , वैज्ञानिकों का मानना है- सुबह उठने से मनुष्य का दिमाग तेज चलता है और वो ज्यादा बेहतर सोच सकता है।क्योकि सुबह के समय इंसान में ऊर्जा एवं सोचने-समझने का स्तर सबसे ज्यादा होता है। Early morning wakes up Get up early in the morning,  सुबह जल्दी उठना दैनिक क्रियाओं का आनंद   अक्सर आप महसूस करते होंगे की दैनिक क्रियाओं को जल्दी जल्दी करते है क्यों ? क्यूंकि यदि हम देर से जागते है तो मुख्य कार्य को देखते हुए दैनिक क्रियाओं को उतना महत्व नहीं दे पाते दैनिक क्रियाओं के साथ इंसान समझौता तो कर नहीं सकता क्यूंकि ये क्रियाएँ अनिवार्य होती है get up early in the morning Get up early in the morning,  सुबह जल्दी उठना योजनाओं का गठन सुबह के वक्त आपके पास रचनात्मक ऊर्जा अधिक होती है.सुबह ब्रह्म मुहूर्त में जाग कर पढ़ाई करने से ज्यादा याद रहता है। जब आप जल

बुद्धि आई बादाम खाने से ठोकर से नहीं

बुद्धि आई बादाम खाने से ठोकर से नहीं दोस्तों कहावत तो सुनी ही होगी बुद्धि बादाम खाने से नहीं आती है ठोकर से आती है।  सही है पर बादाम खाने से भी आती है वो दिमाग को मजबूत बनाता  है बस बादाम को खाने का तरीका सही होना चाहिए तो आप को बतादे बादाम में बहुत तरीके के मिनरल्स होते है जैसे -फाइबर. मैंगनीज ,फैट ,प्रोटीन ,मैगनीसियम , विटामिन्स  इत्यादि। बादाम खाने से बहुत से देशी फायदे होते है। इस आर्टिकल  को बड़ा न करके शार्ट में बताता हूँ बादाम के अनेक गुण व फायदे होते है जो बहुत ही लाभकारी सिद्ध होते है - बादाम से होने वाले लाभ - ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखता है ।  रोग प्रतिरोधक छमता को  बढ़ाता  है।  गर्भवती महिला को तंदुरस्त रखता है।  मोटापा को व भूख को काम करता है।  त्वचा में ग्लो व चमक बरकरार रखता है।  मधुमेह रोग को  कंट्रोल में रखता है।  पाचन शक्ति को बढ़ाता  है।  दिमागी शक्ति को भी बढ़ता है।  हृदय को स्वस्त रखता है।  झड़ते हुए बालो को रोकने में मदद करता है। बादाम से और भी कई लाभ होते है पर हम बात करते है दिमाग को तेज कैसे बनाये उसके लिए इस ध्यान से पढ़ना  आप को ल

kamar dard ka ilaj,Treatment of back pain

कमर दर्द का इलाज आज इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कमर दर्द क्यों होता है ,कब होता है ,होने के मुख्य कारण क्या है और कमर दर्द में राहत के घरेलु उपाय के बारे में।  कमर दर्द तो आम बात है किसी को हो सकता है ।  अभी तक तो सिर्फ तीस साल की उम्र के ऊपर के लोगो को ही ये दिक्कत आती है पर अब सभी उम्र के लोगो को कमर दर्द की समस्या हो जाती है । एक बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी को होने लगी है  पीठ और कमर के दर्द से और भी कई बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए इसका इलाज जल्द से जल्द करवाना चाहिए ताकि भविष्य में मुसीबतों का सामना न करना पड़े । जब कमर दर्द सताता है तो हमें नानी याद दिला देता है क्योंकि कमर दर्द में न तो सही से चल -फिर पाते,न बैठ पाते है ,न सो पाते हिलने तक नहीं देता है अब समझ गए होंगे कितना भयानक दर्द होता है। kamar dard ka ilaj परेशान होने की कोई जरूरत नहीं आप इसे कुछ घरेलू नुस्खो की सहायता से भी ठीक कर सकते है जिसका आपके शरीर पर कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होगा। कमर दर्द होने के कारण - 1.मांसपेशियों में खिंचाव होना व हड्डियों में कैल्शियम की पर्य