सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

how to increase weight (वजन कैसे बढ़ाये)


how to increase weight (वजन कैसे बढ़ाये)

दुर्बल और पतले शरीर वाले को डॉक्टर भी सलाह देते आप अपने शरीर का वजन बढ़ाये कारण इसका सीधा है- स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्याओं को आपका शरीर झेल नहीं पाता है और आप जल्दी बीमार पड़ जाते है ।साथ ही इन प्रकार की बीमारियों के होने का खतरा भी बढ़ जाता है जैसे  कुपोषण, हड्डियों की कमजोरी, प्रतिरक्षा प्रणाली का कमजोर होना ,बाँझपन का होना ,सूखा रोग , शारीरिक विकास में देरी होना आदि. आपको एक बात और बतादे की वजन कम करना एक बहुत बड़ी चुनौती हो जाती है वही वजन बढ़ाना बहुत ही आसान है। अगर वाकई में आपको वजन बढ़ाना है तो आप उतना खाने में ऊर्जा को ग्रहण करो जिसका आधा आप ऊर्जा को खर्च कर देते है। तात्पर्य यदि शरीर दिन में 5 यूनिट ऊर्जा को खर्च करता है तो आप 7 यूनिट ऊर्जा वाला भोजन ग्रहण करे ताकि 2 यूनिट ऊर्जा सरप्लस रहे . और आपका शरीर वजन प्राप्त कर सके।  
how to increase weight (वजन कैसे बढ़ाये),vajan kaishe badhaye,mota kaishe ho
how to increase weight (वजन कैसे बढ़ाये)
        

कम वजन या दुबलेपन के कारण-

  इस लेख how to increase weight दुर्बल और पतले शरीर होने के कई कारण है जैसे:-
  • खाने में (मंचर) रूचि न होना
  • अनुवांशिकता के कारण 
  • पाचन क्रिया का ठीक न रहना
  • पेट में फीता क्रम जैसे जीवाणु होने के कारण
  • पाचन क्रिया, लिवर का दुरस्त न रहने के कारण
  • संतुलित आहार न लेने के कारण

कम वजन या दुबलेपन के साइड-इफ़ेक्ट :-


इस लेख how to increase weight में कम वजन या दुबलेपन के कुछ साइड-इफ़ेक्ट है जो इस प्रकार है :-


  • दुबलेपन के कारण समाज से कतराने लगना
  • हमारे अंदर हीन-भावना आ जाती है जो उचित नहीं है
  • दुबलापन हमारी पर्सनालिटी पर बहुत ही इफ़ेक्ट डालती है
  • दुबलेपन के कारण हमेशा तनाव से ग्रस्त रहना
  • दुबलेपन के कारण मनपसंद कपड़ो का चयन न हो पाना
    how to increase weight.how to increase body

how to increase weight के कुछ आसान टिप्स :-

1.    पौष्टिक भोजन खाये :-  खाने में हमेशा पौष्टिक भोजन ले जैसे दूध,फल,हरी सब्जियाँ,सूखे मेवे,अंडा,मछली,मांस ये पोस्टिक आहार ही हमारी मांसपेसियों को बढ़ाता है जिससे शरीर ग्रोथ करता है और वजन बढ़ता है

2.    व्यायाम और योगा करें:-     व्यायाम करने से शरीर तंदुरुस्त रहता है साथ ही भूख लगना भी आरम्भ हो जाता है व पाचन तंत्र भी अच्छे से कार्य करने लगता है जिसके फलस्वरूप आपका वजन बढ़ना आरम्भ हो जाता है।

3.    गहरी नींद ले :- नींद की मात्रा में कमी न करे क्यूंकि ज्यादा जागने से शरीर की ऊर्जा ज्यादा नस्ट होती है इस लिए कम से कम 8 घंटे जरूर सोये ताकि आप ताजगी महसूस करे और वजन बढ़ सके।

4.    पानी पिये भरपूर :- how to increase wait पानी पीना हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद है ज्यादा पानी पीना शरीर की कोशिकाओं को बढ़ने में सहता करती है व अवसिस्त पदार्थो ,टॉक्सिन्स को निकाल देता है पानी हमारे शरीर में फुर्ती बनाये रखता है जिसके कारण एक्‍सरसाइज करते समय कमजोरी महसूस नहीं होती है।

5.    तनाव मुक्त रहे :- तनाव लेने के कारण आप ने देखा होगा की लोग सूख जाते है दुबले हो जाते है खुश रहना सीखें जो जिंदगी जीने का सबसे बड़ा मूल मंत्र है। तनाव या चिंता बीमारियों का बहुत बड़ा घर है। यदि आप वजन बढ़ाने  के बारे में सोच रहे है तो तनाव न ले वर्ना कोई भी नुस्खा कारगर नहीं होगा।

6.    करे मसाज या मालिश :- अपने शरीर के आकार को बढ़ाने के लिए करे नियमित मालिश , मालिश से कोशिकाओं को अतिरिक्त ऊर्जा प्राप्त होती है इसे करने से रक्त का संचार सही ढंग से होता है मालिश आप प्रतिदिन या 1 दिन छोड़ कर कर सकते है
परहेज :- शराब ,धूम्रपान ,तनाव ,चिंता ,जंक फूड, नशीली दवाई  का उपयोग न करे
यदि आप ये how to increase weight टिप्स अपनाते है तो जरूर ही आप का वजन बढ़ेगा . आशा करता हूँ आप को ये लेख पसंद आया होगा हो सके तो इसे हरे बटन से दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Get up early in the morning, सुबह जल्दी उठना

Get up early in the morning, सुबह जल्दी उठना कोई भी कामयाब   व्यक्ति की जीवनी को पढ़ने पर सबसे कॉमन चीज सामने आती है जल्दी जागने की ! इसके विपरीत कहा जाये देर रात जाग कर काम करेंगे और सुबह देर तक सोयेंगे तो आप बिलकुल गलत है , वैज्ञानिकों का मानना है- सुबह उठने से मनुष्य का दिमाग तेज चलता है और वो ज्यादा बेहतर सोच सकता है।क्योकि सुबह के समय इंसान में ऊर्जा एवं सोचने-समझने का स्तर सबसे ज्यादा होता है। Early morning wakes up Get up early in the morning,  सुबह जल्दी उठना दैनिक क्रियाओं का आनंद   अक्सर आप महसूस करते होंगे की दैनिक क्रियाओं को जल्दी जल्दी करते है क्यों ? क्यूंकि यदि हम देर से जागते है तो मुख्य कार्य को देखते हुए दैनिक क्रियाओं को उतना महत्व नहीं दे पाते दैनिक क्रियाओं के साथ इंसान समझौता तो कर नहीं सकता क्यूंकि ये क्रियाएँ अनिवार्य होती है get up early in the morning Get up early in the morning,  सुबह जल्दी उठना योजनाओं का गठन सुबह के वक्त आपके पास रचनात्मक ऊर्जा अधिक होती है.सुबह ब्रह्म मुहूर्त में जाग कर पढ़ाई करने से ज्यादा याद रहता है। जब आप जल

बुद्धि आई बादाम खाने से ठोकर से नहीं

बुद्धि आई बादाम खाने से ठोकर से नहीं दोस्तों कहावत तो सुनी ही होगी बुद्धि बादाम खाने से नहीं आती है ठोकर से आती है।  सही है पर बादाम खाने से भी आती है वो दिमाग को मजबूत बनाता  है बस बादाम को खाने का तरीका सही होना चाहिए तो आप को बतादे बादाम में बहुत तरीके के मिनरल्स होते है जैसे -फाइबर. मैंगनीज ,फैट ,प्रोटीन ,मैगनीसियम , विटामिन्स  इत्यादि। बादाम खाने से बहुत से देशी फायदे होते है। इस आर्टिकल  को बड़ा न करके शार्ट में बताता हूँ बादाम के अनेक गुण व फायदे होते है जो बहुत ही लाभकारी सिद्ध होते है - बादाम से होने वाले लाभ - ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखता है ।  रोग प्रतिरोधक छमता को  बढ़ाता  है।  गर्भवती महिला को तंदुरस्त रखता है।  मोटापा को व भूख को काम करता है।  त्वचा में ग्लो व चमक बरकरार रखता है।  मधुमेह रोग को  कंट्रोल में रखता है।  पाचन शक्ति को बढ़ाता  है।  दिमागी शक्ति को भी बढ़ता है।  हृदय को स्वस्त रखता है।  झड़ते हुए बालो को रोकने में मदद करता है। बादाम से और भी कई लाभ होते है पर हम बात करते है दिमाग को तेज कैसे बनाये उसके लिए इस ध्यान से पढ़ना  आप को ल

kamar dard ka ilaj,Treatment of back pain

कमर दर्द का इलाज आज इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कमर दर्द क्यों होता है ,कब होता है ,होने के मुख्य कारण क्या है और कमर दर्द में राहत के घरेलु उपाय के बारे में।  कमर दर्द तो आम बात है किसी को हो सकता है ।  अभी तक तो सिर्फ तीस साल की उम्र के ऊपर के लोगो को ही ये दिक्कत आती है पर अब सभी उम्र के लोगो को कमर दर्द की समस्या हो जाती है । एक बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी को होने लगी है  पीठ और कमर के दर्द से और भी कई बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए इसका इलाज जल्द से जल्द करवाना चाहिए ताकि भविष्य में मुसीबतों का सामना न करना पड़े । जब कमर दर्द सताता है तो हमें नानी याद दिला देता है क्योंकि कमर दर्द में न तो सही से चल -फिर पाते,न बैठ पाते है ,न सो पाते हिलने तक नहीं देता है अब समझ गए होंगे कितना भयानक दर्द होता है। kamar dard ka ilaj परेशान होने की कोई जरूरत नहीं आप इसे कुछ घरेलू नुस्खो की सहायता से भी ठीक कर सकते है जिसका आपके शरीर पर कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होगा। कमर दर्द होने के कारण - 1.मांसपेशियों में खिंचाव होना व हड्डियों में कैल्शियम की पर्य