सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बवासीर की दवा ,Treatment of hemorrhoids

bawaseer ki dawa
bawaseer ki dawa बवासीर की दवा
bawaseer ki dawa 

बवासीर ऐसी बीमारी है जिसे बताने में भी शर्म आती है इस बीमारी में मरीज को कब्ज तो होता ही है साथ ही पेट तथा मलद्वार में असहनीय दर्द,जलन व काँटो जैसी चुभन होती है इस रोग में मलाशय के चारो तरफ नसों में सूजन व तनाव हो जाता है और लम्बे समय इलाज न करने से गाठों का रूप ले लेती है रगड़ व दबाव पड़ने पर रक्त आना भी सुरु हो जाता है।बवासीर मुख्यतः चार प्रकार की होती है अंदरूनी,बाहरी,प्रोलेप्सड और खूनी

बवासीर होने के कारण

1. बवासीर होने का कारण है कब्ज
2. शौच के समय पेट का साफ़ न होना
3. गुदा मैथुन से भी बवासीर की समस्या हो जाती है
4. प्रेगनेंसी के दौरान गुदा पर दबाव पड़ने के कारण भी बवासीर की समस्या हो जाती है
5. अनुवांशिक की कारण पीढ़ी दर पीढ़ी बवासीर हो सकती है
bawaseer ki dawa बवासीर की दवा ,piles medicin
bawaseer ki dawa बवासीर की दवा 

बवासीर के लक्षण

लेख बवासीर की दवा में लक्षण इस प्रकार है –
मल त्याग करते वक्त गुदा में दर्द जलन होना
मल त्याग करते वक्त गुदा से खून का आना
गुदा से बलगम जैसे पदार्थ का स्राव होना
मल द्वार में सूजन तथा खुजली होना और भी कई लक्षण हो सकते है। 

bawaseer ki dawa,बवासीर की दवा, उपाय व विधि-

1.      bawaseer ki dawa है किशमिश
bawaseer ki dawa बवासीर की दवा ,piles medicin
10-15 किशमिश को रात्रि में 1 कटोरी पानी में भिगो दे और सुबह होने  पर  फूले हुए किसमिश को उसी पानी में फोड़कर मसल दे  तैयार हो  गयी  बवासीर की दवा  इसे खली पेट पिए  इससे आप का पाचन क्रिया ठीक हो जाती है। इससे मल त्याग करने में रहत मिलती है। ये बहार निकले हुए मस्से को ठीक करता है। 1हफ्ते में ही खून का निकलना भी बंद हो जाता है।
2.      bawaseer ki dawa है नींबू अजवाइन व काला नमक-
नींबू अजवाइन व काला नमक बवासीर में बहुत फायदेमंद है  विधि एक गिलास पानी में आधे कटे नीबू का रस, आधे चम्मच से कम पिसा हुआ अजवाइन व चौथाई चम्मच काला नमक को अच्छे से मिलाना है और पीना है दिन में एक बार किसी भी समय पी सकते है रोजाना इसे पिए इससे आंतों में जमा मल नरम होकर निकल जाता है साथ ही आंतों की सफाई भी करता है । ये पेट दर्द व गैस को तुरंत ठीक कर देता है।
3.      bawaseer ki dawa है हल्दी -
bawaseer ki dawa बवासीर की दवा ,piles medicin
हल्दी भी बवासीर में बहुत कारगर साबित होती है हल्दी बहुत ही गुणकारी औसधि है इसमें एंटीसेप्टिक व एंटीबायोटिक गुण विधमान होते है उपयोग करने की विधि -आधा चम्मच देसी घी या एलोविरा के रस में चौथाई चम्मच हल्दी मिला कर पेस्ट बना ले फिर सोते समय इसे गुदा के अंदुरुनी भाग व बाहरी भाग में लगाए।
4.      बवासीर की दवा है केला व कपूर - किसी भी प्रकार की बवासीर हो केला व कपूर से तुरंत फायदा होगा विधि- एक केला ले उसमे देशी कपूर एक चने के दाने के बराबर उसमे जगह बनाकर रख दे और उस केला का सेवन करे एक हफ्ते इसके फायदे  सामने आ जायेगे।
5.      बवासीर की दवा है त्रिफला चूर्ण - इसका शाब्दिक अर्थ है 'तीन फल'3 ऐसे फलों का मिलन है जो तीनों ही  गुणों से भरपूर है। आंवला, हरड़ और बहेड़ा।इन्हें अमलकी, हरितकी और विभीतक कहा जाता  है। पेट, दिल,आँखों व रोग प्रतिरोधक छमता से जुड़ी सभी समस्याओं का निदान करता है ये चूर्ण जो बवासीर को ठीक करने में बहुत मदद करता है। विधि - रात्रि सोते समय एक चम्मच त्रिफला चूर्ण को खाये व गुनगुना दूध पिए।           त्रिफला चूर्ण मांगने के लिए ( click hear…. )
दोस्तों आपको बताई ५ बवासीर की दवा का उपयोग करके किसी भी प्रकार की बवासीर से छुटकारा पा सकते है परहेज-  में बीड़ी सिगरेट का सेवन न करे क्यूंकि ये मल को सूखा देता है,ज्यादा मिर्च-मसालेदार भोजन न करे





इसे भी पढ़े :Get up early in the morning


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Get up early in the morning, सुबह जल्दी उठना

Get up early in the morning, सुबह जल्दी उठना कोई भी कामयाब   व्यक्ति की जीवनी को पढ़ने पर सबसे कॉमन चीज सामने आती है जल्दी जागने की ! इसके विपरीत कहा जाये देर रात जाग कर काम करेंगे और सुबह देर तक सोयेंगे तो आप बिलकुल गलत है , वैज्ञानिकों का मानना है- सुबह उठने से मनुष्य का दिमाग तेज चलता है और वो ज्यादा बेहतर सोच सकता है।क्योकि सुबह के समय इंसान में ऊर्जा एवं सोचने-समझने का स्तर सबसे ज्यादा होता है। Early morning wakes up Get up early in the morning,  सुबह जल्दी उठना दैनिक क्रियाओं का आनंद   अक्सर आप महसूस करते होंगे की दैनिक क्रियाओं को जल्दी जल्दी करते है क्यों ? क्यूंकि यदि हम देर से जागते है तो मुख्य कार्य को देखते हुए दैनिक क्रियाओं को उतना महत्व नहीं दे पाते दैनिक क्रियाओं के साथ इंसान समझौता तो कर नहीं सकता क्यूंकि ये क्रियाएँ अनिवार्य होती है get up early in the morning Get up early in the morning,  सुबह जल्दी उठना योजनाओं का गठन सुबह के वक्त आपके पास रचनात्मक ऊर्जा अधिक होती है.सुबह ब्रह्म मुहूर्त में जाग कर पढ़ाई करने से ज्यादा याद रहता है। जब आप जल

बुद्धि आई बादाम खाने से ठोकर से नहीं

बुद्धि आई बादाम खाने से ठोकर से नहीं दोस्तों कहावत तो सुनी ही होगी बुद्धि बादाम खाने से नहीं आती है ठोकर से आती है।  सही है पर बादाम खाने से भी आती है वो दिमाग को मजबूत बनाता  है बस बादाम को खाने का तरीका सही होना चाहिए तो आप को बतादे बादाम में बहुत तरीके के मिनरल्स होते है जैसे -फाइबर. मैंगनीज ,फैट ,प्रोटीन ,मैगनीसियम , विटामिन्स  इत्यादि। बादाम खाने से बहुत से देशी फायदे होते है। इस आर्टिकल  को बड़ा न करके शार्ट में बताता हूँ बादाम के अनेक गुण व फायदे होते है जो बहुत ही लाभकारी सिद्ध होते है - बादाम से होने वाले लाभ - ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखता है ।  रोग प्रतिरोधक छमता को  बढ़ाता  है।  गर्भवती महिला को तंदुरस्त रखता है।  मोटापा को व भूख को काम करता है।  त्वचा में ग्लो व चमक बरकरार रखता है।  मधुमेह रोग को  कंट्रोल में रखता है।  पाचन शक्ति को बढ़ाता  है।  दिमागी शक्ति को भी बढ़ता है।  हृदय को स्वस्त रखता है।  झड़ते हुए बालो को रोकने में मदद करता है। बादाम से और भी कई लाभ होते है पर हम बात करते है दिमाग को तेज कैसे बनाये उसके लिए इस ध्यान से पढ़ना  आप को ल

kamar dard ka ilaj,Treatment of back pain

कमर दर्द का इलाज आज इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कमर दर्द क्यों होता है ,कब होता है ,होने के मुख्य कारण क्या है और कमर दर्द में राहत के घरेलु उपाय के बारे में।  कमर दर्द तो आम बात है किसी को हो सकता है ।  अभी तक तो सिर्फ तीस साल की उम्र के ऊपर के लोगो को ही ये दिक्कत आती है पर अब सभी उम्र के लोगो को कमर दर्द की समस्या हो जाती है । एक बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी को होने लगी है  पीठ और कमर के दर्द से और भी कई बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए इसका इलाज जल्द से जल्द करवाना चाहिए ताकि भविष्य में मुसीबतों का सामना न करना पड़े । जब कमर दर्द सताता है तो हमें नानी याद दिला देता है क्योंकि कमर दर्द में न तो सही से चल -फिर पाते,न बैठ पाते है ,न सो पाते हिलने तक नहीं देता है अब समझ गए होंगे कितना भयानक दर्द होता है। kamar dard ka ilaj परेशान होने की कोई जरूरत नहीं आप इसे कुछ घरेलू नुस्खो की सहायता से भी ठीक कर सकते है जिसका आपके शरीर पर कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होगा। कमर दर्द होने के कारण - 1.मांसपेशियों में खिंचाव होना व हड्डियों में कैल्शियम की पर्य