सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

sar me dard ka ilaj,Treatment of headache

Sar Me dard ka Ilaj in Hindi (सर में दर्द का इलाज हिंदी में)
sar me dard ka ilaj in hindi, headche in hindi,sir ka dard,sar ka dard

सिर के दर्द को यदि रोग समझते है तो ये रोग नही  है बल्की ये शरीर के दूसरे अंगो की  क्रियाये सुचारु रूप से न हो पाने से सर दर्द होने लगता है वैज्ञानिक भाषा में नर्वस सिस्टम से जुड़ी समस्या है । साधारण भाषा मे कहे तो ये केवल लक्षण है दुसरे मर्ज के, जैसे- पेट  मे गेस से लेकर ब्रेन ट्यूमर तक । सिर का दर्द ,सिर के किसी भी हिस्से मे हो सकता है । ये सिर के किसी एक बिंदू से सुरु होकर किसी भी बिंदू तक हो सकता है या किसी निस्चित स्थान पर हो सकता है ।कभी कभी तो  सिर का दर्द शुरु होकर गर्दन ओर पीठ मे भी दर्द उत्पन्न कर देता है।
सभी प्रकार का सर दर्द में हमें डॉक्टर के पास जाने की जरुरत नहीं होती है। इसके लिए हमें जानना है हमारा सर दर्द किस प्रकार का है।

प्राइमरी सिरदर्द-

इस प्रकार के सिर दर्द में बिना किसी बीमारी व चिकित्सा के लिए हमारा
सर दर्द होने लगता है जैसे टेंशन के कारण दर्द
होना, माइग्रेन के कारण दर्द होना प्राइमरी सर दर्द कहलाते हैं
सेकेंडरी सिर दर्द-

वह  जो किसी बीमारी के कारण हमारे  सिर में दर्द उत्पन्न कर रहा हो सेकेंडरी सर दर्द 
कहलाता है जैसे किस इंफेक्शन के कारण हमारे सर में उत्पन्न  हो जाना,
हैंगओवर के कारण, चोट लग जाने के कारण सर में दर्द हो जाना आदि

सर दर्द होने के कारण (SAR DARD HONE KE KARAN)


यदि सर दर्द के कारण देखे जाए तो अनगिनत है सर दर्द हर एक काम करने से हो सकता है पर फिर भी
कुछ कारण इस प्रकार है 
1.तनाव के कारण  2.मानसिक चिंता के कारण  3.सिर में चोट लगने से 
4.किसी दूसरे रोग के कारण  5.ज्यादा शोरगुल के कारण 6.तेज सर्दी खांसी हो जाने के कारण
7.मौसम में तेजी से बदलाव हो जाने के कारण 8.तेज बुखार हो जाने के कारण 
9.थकावट हो जाने के कारण  10.ज्यादा जागने के कारण  11.धूल मिट्टी से एलर्जी के कारण
12.मांसपेशियों की कमजोरी के कारण  13.पेट में कब्ज या गैस होने के कारण 
14.स्त्रियों में हारमोंस के बदलाव के कारण 15.मासिक धर्म में अनियमितता के कारण
16.शरीर को पूर्ण आहार ना मिल पाने के कारण 

सर दर्द ठीक करने के घरेलू उपाय (sar dard theek karne ke gharelu upay)


सिर दर्द का इलाज कराने से बेहतर है कि आप घरेलू दवाइयों का उपयोग करें क्योंकि सिर दर्द में बाहरी दवाइयों का बहुत ज्यादा साइड इफेक्ट पड़ता है और घरेलू दवाइयों से हमेशा के लिए छुटकारा मिलता है कुछ विशेष परिस्थितियों
में ही केवल  एलोपैथिक दवाई करवाएं




1.पिपरमिंट (मेंथॉल ऑयल,Menthol oil)


sar me dard ka ilaj in hindi,sar me dard ka ilaj



सर दर्द को ठीक करने के लिए पिपरमिंट का तेल सबसे बेहतर उपाय है  पिपरमेंट में मेंथॉल होता है जो रक्त
वाहिकाओं को खोल देता है जिसमें रक्त प्रवाहित होने लगता है और ठंडक प्रदान करता है यह सबसे बेहतर उपाय है
घर में सर दर्द को ठीक करने का 

उपयोग करने का तरीका

सर्वप्रथम पिपरमेंट के तेल की 2 - 4 बूंदें एक चम्मच में डालें फिर उसमें 5-6 बूंदें नारियल के तेल और 2-4 बूंद पानी के डालें और इसे मिश्रित कर ले मिश्रित करने के पश्चात मस्तक व सिर में इस तेल से मसाज करें या सिर्फ लगाकर ही छोड़
दें इससे जल्द आराम मिलेगा। 
अभी मँगवाने के लिए   (click here...)

2.ठंडा और गर्म सिकाई से सिरदर्द में राहत (Cold and hot compress)

sar me dard ka ilaj,sar me dard ka ilaj in hindi

कई बार हमने देखा  जब मौसम ज्यादा गर्म या ज्यादा ठंडा हो जाता है तो उसका असर हमारे सिर पर पड़ता है और सिर दर्द होने लगता है तो उस परिस्थिति में हमें किसी दवाई को खाने की जरूरत नहीं है उस वक्त में ठंडी या गर्म सिकाई करनी चाहिए
* गर्मी के मौसम में
यदि  ज्यादा गर्मी के मौसम में रक्त का प्रवाह बढ़ जाता है हमारे और सर दर्द को दूर करता है होने लगता है तब -

उपयोग करने का तरीका

बर्फ के टुकड़ों को आइसबैग में भरकर मस्तक और सिर पर 10-15 मिनट रखना चाहिए रक्त का प्रवाह सामान्य हो जाता है और राहत मिलती है यदि आइसबैग उपलब्ध ना हो तब कपड़े या किसी पॉलीथिन का प्रयोग भी कर सकते हैं इससे तुरंत राहत मिलेगी
अभी मँगवाने के लिए ( click hear....)
* सर्दियों के मौसम में
सर्दियों में रक्त का प्रवाह कम हो जाता है और सर दर्द होने लगता है तब

उपयोग करने का तरीका

हॉट वाटर बैग में गर्म पानी भर कर उससे 10-15 मिनट सिकाई करनी चाहिए यदि हॉट वाटर बैग न हो तब गर्म पानी में टावल भिगोये फिर निचोड़ कर सिकाई करे। यह बहुत ही असरदार तरीका है
अभी मँगवाने के लिए ( click hear....)


3.काफी दिलाये सिर दर्द में राहत(Coffee provides headache relief )
sar me dard ka ilaj in hindi,sar me dard ka ilaj in hindi

कॉफ़ी का प्रयोग कई घरों में किया जाता है इसका सेवन हमारे लिए बहुत ही लाभदायक है कॉफ़ी से मानसिक तनाव और थकान दूर होती है इसमें मौजूद कैफीन के अलावा विटामिन B ,मैग्नीशियम,मैंगनीज,पोटेशियम और फास्फोरस सर दर्द से राहत तुरंत दिलाने का कार्य करती है साथ ही ऊर्जा भी प्रदान करते है।

उपयोग करने का तरीका

कॉफी को आधा से एक चम्मच निश्चित मात्रा में उपयोग करें एक कप कॉफी 3 - 4 घंटो के अंतराल पर पि सकते है ज्यादा उपयोग करने से सर में दर्द बढ़ सकता है।


4.तुलसी का तेल से सिर दर्द में आराम (Basil oil relieves headache)



dir dard ka ilaj ,sar me dard ka ilaj in urdu
तुलसी के पौधे को दैविक एवं औषधीय गुणों के रूप में जाना जाता है ये आयरन ,कैल्शियम ,मैग्नीशियम ,पोटेशियम और विटामिन A का स्रोत है इसका तेल खांसी,कब्ज,अपच ,तनाव ,अकड़न और सर दर्द को दूर करने का कार्य करता है।

उपयोग करने का तरीका-

दो बूँद तुलसी के तेल को एक चम्मच नारियल के तेल में मिलकर उस मिश्रित तेल से हल्के हाथों सर की मसाज करें इससे सिर के दर्द में जल्द आराम मिलेगा यदि बाजार में  उपलब्ध न हो तब घर बैठे मंगवाने के लिए क्लिक करे (......click hear )
Do meditation for details do comments 
यदि सिर में सामान्य दर्द हो रहा हो ये नुस्खे जरूर प्रयोग करे और यदि समस्या गंभीर हो तो डॉक्टर से तुरंत सलाह ले ये जानकारी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ हरे रंग के बटन की सहायता से शेयर करे और अपने अनुभव को हमारे साथ जरूर शेयर करे कमेंट के जरिये ताकि हम ये जानकारी सभी तक पंहुचा सके

इसे भी पढ़े :

घुटनो का दर्द


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Get up early in the morning, सुबह जल्दी उठना

Get up early in the morning, सुबह जल्दी उठना कोई भी कामयाब   व्यक्ति की जीवनी को पढ़ने पर सबसे कॉमन चीज सामने आती है जल्दी जागने की ! इसके विपरीत कहा जाये देर रात जाग कर काम करेंगे और सुबह देर तक सोयेंगे तो आप बिलकुल गलत है , वैज्ञानिकों का मानना है- सुबह उठने से मनुष्य का दिमाग तेज चलता है और वो ज्यादा बेहतर सोच सकता है।क्योकि सुबह के समय इंसान में ऊर्जा एवं सोचने-समझने का स्तर सबसे ज्यादा होता है। Early morning wakes up Get up early in the morning,  सुबह जल्दी उठना दैनिक क्रियाओं का आनंद   अक्सर आप महसूस करते होंगे की दैनिक क्रियाओं को जल्दी जल्दी करते है क्यों ? क्यूंकि यदि हम देर से जागते है तो मुख्य कार्य को देखते हुए दैनिक क्रियाओं को उतना महत्व नहीं दे पाते दैनिक क्रियाओं के साथ इंसान समझौता तो कर नहीं सकता क्यूंकि ये क्रियाएँ अनिवार्य होती है get up early in the morning Get up early in the morning,  सुबह जल्दी उठना योजनाओं का गठन सुबह के वक्त आपके पास रचनात्मक ऊर्जा अधिक होती है.सुबह ब्रह्म मुहूर्त में जाग कर पढ़ाई करने से ज्यादा याद रहता है। जब आप जल

बुद्धि आई बादाम खाने से ठोकर से नहीं

बुद्धि आई बादाम खाने से ठोकर से नहीं दोस्तों कहावत तो सुनी ही होगी बुद्धि बादाम खाने से नहीं आती है ठोकर से आती है।  सही है पर बादाम खाने से भी आती है वो दिमाग को मजबूत बनाता  है बस बादाम को खाने का तरीका सही होना चाहिए तो आप को बतादे बादाम में बहुत तरीके के मिनरल्स होते है जैसे -फाइबर. मैंगनीज ,फैट ,प्रोटीन ,मैगनीसियम , विटामिन्स  इत्यादि। बादाम खाने से बहुत से देशी फायदे होते है। इस आर्टिकल  को बड़ा न करके शार्ट में बताता हूँ बादाम के अनेक गुण व फायदे होते है जो बहुत ही लाभकारी सिद्ध होते है - बादाम से होने वाले लाभ - ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखता है ।  रोग प्रतिरोधक छमता को  बढ़ाता  है।  गर्भवती महिला को तंदुरस्त रखता है।  मोटापा को व भूख को काम करता है।  त्वचा में ग्लो व चमक बरकरार रखता है।  मधुमेह रोग को  कंट्रोल में रखता है।  पाचन शक्ति को बढ़ाता  है।  दिमागी शक्ति को भी बढ़ता है।  हृदय को स्वस्त रखता है।  झड़ते हुए बालो को रोकने में मदद करता है। बादाम से और भी कई लाभ होते है पर हम बात करते है दिमाग को तेज कैसे बनाये उसके लिए इस ध्यान से पढ़ना  आप को ल

kamar dard ka ilaj,Treatment of back pain

कमर दर्द का इलाज आज इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कमर दर्द क्यों होता है ,कब होता है ,होने के मुख्य कारण क्या है और कमर दर्द में राहत के घरेलु उपाय के बारे में।  कमर दर्द तो आम बात है किसी को हो सकता है ।  अभी तक तो सिर्फ तीस साल की उम्र के ऊपर के लोगो को ही ये दिक्कत आती है पर अब सभी उम्र के लोगो को कमर दर्द की समस्या हो जाती है । एक बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी को होने लगी है  पीठ और कमर के दर्द से और भी कई बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए इसका इलाज जल्द से जल्द करवाना चाहिए ताकि भविष्य में मुसीबतों का सामना न करना पड़े । जब कमर दर्द सताता है तो हमें नानी याद दिला देता है क्योंकि कमर दर्द में न तो सही से चल -फिर पाते,न बैठ पाते है ,न सो पाते हिलने तक नहीं देता है अब समझ गए होंगे कितना भयानक दर्द होता है। kamar dard ka ilaj परेशान होने की कोई जरूरत नहीं आप इसे कुछ घरेलू नुस्खो की सहायता से भी ठीक कर सकते है जिसका आपके शरीर पर कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होगा। कमर दर्द होने के कारण - 1.मांसपेशियों में खिंचाव होना व हड्डियों में कैल्शियम की पर्य